गुरुवार देर रात भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के केदारनाथ के पास फाटा हेलीपैड के नज़दीक खाट गदेरे में मलबे में दबने से चार मज़दूरों की मौत हो गई. चारों नेपाल के नागरिक थे.
ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया, “गुरुवार देर रात क़रीब 1:20 पर भारी बारिश से फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी.”
उन्होंने कहा, “सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को भेजा गया. डोलिया देवी मार्ग अवरुद्ध होने के चलते एसडीआरएफ़ की टीम क़रीब दो कि.मी. पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची.”
आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया, “घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि भारी बारिश के कारण वहां जेसीबी मशीन का पहुंच पाना संभव नहीं था. एसडीआरएफ़ के जवानों ने खुदाई करके रेस्क्यू शुरू किया और चारों शवों को मलबे से बाहर निकाला.”
नंदन सिंह रजवार ने बताया कि एसडीआरएफ़ की टीम चारों शवों को रुद्रप्रयाग लेकर जा रही है.