राजधानी लखनऊ में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है जहां भोजपुरी फिल्म में काम दिलाने के नाम पर होटल में ले जा कर युवक ने रेप किया है. इस मामले में लड़की ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है जिनका नाम विपिन सिंह, विनाम सिंह और हिमांशु सिंह है. इसमें से विपिन सिंह ने पीड़िता को लखनऊ बुलाया था, जब ये घिनौना कृत्य विपिन ने किया उस दौरान उसके साथी भी मौजूद थे. विपिन ने ही पीड़िता को भोजपुरी फिल्म में किसी गाने में काम दिलाने के नाम पर लखनऊ बुलाया था.
होटल में बुलाकर किया युवती से रेप
पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर में उसने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने लखनऊ आई थी. उसकी इंस्टाग्राम पर विपिन से दोस्ती हुई थी. पीड़िता कानपुर की रहने वाली है और और वह विपिन से मिलने कानपुर से लखनऊ आई थी. इस दौरान लड़के ने पीड़िता को अपने दो अन्य साथियों से मिलवाया. पीड़िता की तहरीर के मुताबिक हिमांशु ने उसे चिनहट इलाके के मटियारी स्थित एक होटल में बुलाया था, जहां उसके साथ रेप हुआ, यह घटना 28 अगस्त की है.
तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि 1 सितंबर को चिनहट थाने में एक 23 वर्षीय युवती ने एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें उसने कहा है कि 28 अगस्त को विपिन सिंह नाम के एक व्यक्ति ने फिल्म में काम दिलाने के नाम पर उसे लखनऊ बुलाया. यहां मटियारी में एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिसमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं.