हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार और महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपना वोट डालने के बाद चुनाव को लेकर कहा कि ये बहुत बड़ा उत्साह का दिन है.
उन्होंने कहा, “सब वोट करने ज़रूर जाएं. 10 साल पहले जब हुड्डा साब मुख्यमंत्री थे तब खेल का स्तर बहुत अलग था. हरियाणा में जितने वर्ग हैं हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं.”
वहीं, करनाल में अपना वोट डालने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ‘हमें इस बार 50 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी.’
उन्होंने कहा, “जनता के मन में क्या है ये सब जानते हैं. 8 तारीख़ को सब साफ़ हो जाएगा. 2014 के चुनाव परिणाम से बेहतर परिणाम इस बार आएगा और हम 50 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे.”