Homeदेश विदेशआईएमए ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी, क्या...

आईएमए ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी, क्या मांग रखी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है.

आईएमए ने अपने पत्र में लिखा है,” पश्चिम बंगाल के युवा डॉक्टरों को आमरण अनशन करते हुए एक हफ़्ते से भी ज़्यादा का वक़्त बीत गया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उनकी जायज़ मांगों का पूरी तरह से समर्थन करता है.”

आईएमए ने अपने पत्र में लिखा कि राज्य के जूनियर डॉक्टर आपके तत्काल ध्यान दिए जाने के हक़दार हैं. पश्चिम बंगाल की सरकार इन डॉक्टरों की सभी मांगों को पूरा करने में सक्षम है.

आईएमए ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षा की मांग कोई बहुत बड़ी मांग नहीं है. बल्कि यह ज़रूरी है.

आईएमए ने सीएम ममता बनर्जी से अपील करते हुए कहा,” हम आपसे सरकार का मुखिया होने के नाते इन युवा डॉक्टरों की बातें सुनने और उनके मुद्दे सुलझाने की अपील करते हैं. भारत के पूरे चिकित्सा समुदाय चिंता में है और हमें यह भरोसा है कि आप उनकी जान को बचाएंगीं.”

”इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस कदम में आपकी हर संभव मदद करने को तैयार है.”

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में अभी भी कुछ जूनियर डॉक्टर्स भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

हालांकि इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की थी और उनकी कुछ मांगों को माना भी था. जिसके तहत उन्होंने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को हटाने की बात को मान लिया था.

लेकिन ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को हटाने से इनकार कर दिया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular