Homeदेश विदेशईयू से रिश्ते सुधारने की कोशिश में ब्रिटेन, पीएम स्टार्मर जर्मनी के...

ईयू से रिश्ते सुधारने की कोशिश में ब्रिटेन, पीएम स्टार्मर जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स से मिले

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर जर्मनी के चांसलर चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स से मिलने बुंदेस्केन्ज़लरामेत पहुंच चुके हैं, जहां शॉल्त्स ने उनका स्वागत किया.

मिलिट्री बैंड ने ‘गॉड सेव द किंग’ की प्रस्तुति के साथ स्टार्मर का स्वागत किया.ब्रेक्सिट के बाद यह मुलाकात ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन के बीच संबंधों को लेकर अहम मानी जा रही है.

स्टार्मर मंगलवार रात को बर्लिन पहुंचे हैं.अपने कार्यकाल के दो महीने से भी कम समय में स्टार्मर की जर्मन चांसलर के साथ यह पांचवीं मुलाकात है.

डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश पीएम आवास) का कहना है कि यह यूरोप के साथ ब्रिटेन के संबंधों को “रीसेट” करने के लिए किएर स्टार्मर के प्रयास का सबूत है.

स्टार्मर ने कहा, “हमारे पास यूरोप के साथ अपने संबंधों को फिर से स्थापित करने और ब्रिटिश लोगों के लिए वास्तविक, महत्वाकांक्षी साझेदारी के लिए प्रयास करने का एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाला अवसर है.”

” हमें पिछली सरकार द्वारा छोड़े गए टूटे हुए संबंधों को ठीक करना चाहिए.”

इस बैठक में दोनों देशों के नेताओं के बीच यूक्रेन के लिए समर्थन, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अवैध प्रवास पर संयुक्त कार्रवाई बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है.

RELATED ARTICLES

Most Popular