इस वक़्त दुनिया की नज़र अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर है. जहां मतों की गिनती जारी है, कहीं कमला हैरिस की जीत हुई है तो कहीं डोनाल्ड ट्रंप की.
लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स के नॉर्थ कैरोलाइना में अपनी जीत हासिल करने के बाद बाक़ी के भी स्विंग राज्यों में आगे बढ़ते दिख रहे हैं. कई ऐसे राज्य हैं जहां डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस जीत चुकी हैं या आगे चल रही हैं.
कमला हैरिस ने अब तक जीते ये राज्य
- वर्मोंट
- डेलावेयर
- रोड आइलैंड
- न्यूयॉर्क
- इलिनॉय
- कोलोराडो
- कैलिफ़ोर्निया
- ओरेगन
- वॉशिंगटन
- हवाई
- वर्जीनिया
- न्यू मैक्सिको
अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल वोट होते हैं, जिनमें जीत के लिए 270 वोट की ज़रूरत होती है.