भारत ने कनाडाई अख़बार के उस आरोप को बकवास बताया है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साज़िश के बारे में पहले से पता था.
कनाडा के अख़बार द ग्लोब एंडमेल ने एक रिपोर्ट में एक अधिकारी का नाम लिए बग़ैर उनके हवाले से दावा किया था कि निज्जर की हत्या की साज़िश रचे जाने के बारे में पीएम मोदी को पहले से जानकारी थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर कहा, “आमतौर पर हम मीडिया रिपोर्टों के बारे में कोई बयान नहीं देते हैं. हालंकि, कनाडाई सरकार के एक सूत्र के हवाले से एक अख़बार में छपी ख़बर को हम ख़ारिज करते हैं. इस तरह की बातों से दोनों देशों के बीच रिश्ते पर ही असर होगा जो पहले से तनावपूर्ण है.”
ख़ालिस्तान समर्थक कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल हत्या हो गई थी. इस मामले में कनाडा ने भारत की भूमिका पर सार्वजनिक रूप से सवाल खड़े किए हैं.
हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को कनाडा में एक गुरुद्वारे की पार्किंग में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. निज्जर कनाडा के वैंकूवर स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के अध्यक्ष भी थे.