Homeखेल कूदन्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारतीय टीम को लगे शुरुआती झटके- रोहित, कोहली और...

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारतीय टीम को लगे शुरुआती झटके- रोहित, कोहली और सरफ़राज़ हुए आउट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच को बारिश की वजह से रोकना पड़ा है. लेकिन पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत को शुरुआती तीन बड़े झटके लग चुके हैं. हालांकि मैच दोबारा शुरू हो चुका है.

दरअसल बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

हालांकि मैच के अभी तक के हालात देखें तो रोहित शर्मा का यह फ़ैसला फिलहाल ग़लत साबित होता दिखाई दे रहा है. भारत ने शुरुआत में ही 13 रन पर अपने तीन अहम विकेट खो दिए हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफ़राज़ ख़ान तीनों ही आउट हो गए हैं. जहां रोहित शर्मा को दो रन पर ही टिम साउदी ने बोल्ड कर दिया. तो वहीं विराट कोहली और सरफ़राज़ ख़ान दोनों ही बिना खाता खोले आउट हो गए. फिलहाल क्रिज पर यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत मौजूद हैं.

न्यूज़ीलैंड की टीम इन दिनों भारतीय दौरे पर. यहां पर इस टीम को तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलनी है. इससे पहले कीवी टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था.

जहां कीवी टीम को दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में क्लीन स्वीम का सामना करना पड़ा था. हालांकि भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में मेहमान टीम की स्थिति मज़बूत नज़र आ रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular