Homeखेल कूदस्पेन के मशहूर टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा

स्पेन के मशहूर टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा

स्पेन के मशहूर टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने संन्यास ले लिया है. उन्हें क्ले कोर्ट का बादशाह माना जाता था. 22 ग्रैंड स्लेम विजेता नडाल ने मंगलवार को डेविस कप में अपना आख़िरी मैच खेला. इस मैच में 38 साल के नडाल को लगातार दो सेटों में 6-4, 6-4 से नीदरलैंड्स के बोटिक वान से हार का सामना करना पड़ा है.

टेनिस से अपने संन्यास की घोषणा करते हुए रफ़ाएल नडालने अपने समर्थकों से कहा, “बीस साल के मेरे प्रोफ़ेशनल करियर में आपने अच्छे वक़्त में मेरा साथ दिया और बुरे वक़्त में मुझे खेलते रहने के लिए प्रोत्साहित किया.”

नडाल को क्ले कोर्ट का बादशाह भी माना जाता था. उन्होंने 14 बार फ्रेंच ओपन सिंगल्स का ख़िताब जीता है. उन्होंने रोलां गैरो में खेले 116 अहम मैचों में 112 में जीत दर्ज की है. संन्यास के बाद उन्होंने कहा, “मैं नीदरलैंड्स को इस मौक़े पर बधाई देना चाहता हूं और यहाँ मौजूद स्पेन की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ.”

RELATED ARTICLES

Most Popular