न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम महज़ 46 रनों पर सिमट गई. बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा.भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया.भारत का सबसे पहला विकेट कुल नौ रन पर रोहित शर्मा के रूप में ही गिरा.
कप्तान रोहित शर्मा को केवल दो रन पर टिम साउदी ने बोल्ड कर दिया. भारत के केवल दो बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ही दहाई का आंकड़ा छू सके.
वहीं विराट कोहली, सरफ़राज़ ख़ान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल सके.न्यूज़ीलैंड के लिए मैट हेनरी और विलियम ओरूरकी ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए.बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था.