Homeखेल कूदऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ डे-नाइट टेस्ट मैच में 180 रनों पर सिमटी भारत...

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ डे-नाइट टेस्ट मैच में 180 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में शुरू हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारतीय टीम 180 रनों पर सिमट गई है.

यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच है और गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है.दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.लेकिन बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही. ओपनर यशस्वी जायसवाल मैच की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

यशस्वी को मिचेल स्टार्क ने आउट किया. पहली पारी में भारत के छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. कप्तान रोहित शर्मा ने तीन रन और विराट कोहली ने सात रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने छह विकेट लिए. इसके अलावा पैट कमिंस ने दो और स्कॉट बोलैंड को भी दो विकेट मिले.

साल 2020 में एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम महज़ 36 रनों पर सिमट गई थी. यह भारतीय टीम का टेस्ट में सबसे कम स्कोर भी है.वहीं अगर मौजूदा सिरीज़ की बात करें तो भारतीय टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular