ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पाँच विकेट पर 164 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत छह और रवींद्र जडेजा चार रन पर नाबाद हैं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवेन स्मिथ ने सर्वाधिक 140 रन बनाए.जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट और रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए.
पहली पारी के आधार पर भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से अब भी 310 रन पीछे हैं.ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारत ने काफ़ी ख़राब शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे.
वे सिर्फ़ तीन रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी संभाली.लेकिन राहुल 24 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की.
वे भारत का स्कोर 153 तक ले गए. उनके बीच 102 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन यशस्वी जायसवाल के दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट होने के बाद भारत फिर मुश्किल में पड़ गया.
यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर आउट हुए. उनके तुरंत बाद विराट कोहली भी 36 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि आकाश दीप अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिरीज़ का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस सिरीज़ में दोनों टीमें एक-एक टेस्ट जीत चुकी है, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुआ था.