Homeखेल कूदआईपीएलः ऋषभ पंत पर कार्रवाई, मैच से निलंबित, खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

आईपीएलः ऋषभ पंत पर कार्रवाई, मैच से निलंबित, खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक मैच से निलंबित कर दिया गया है. उन पर ज़ुर्माना भी लगाया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मुक़ाबले में टीम की धीमी गेंदबाज़ी के कारण पंत पर ये कार्रवाई की गई है.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ ये मैच 7 मई को हुआ था.दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरी बार न्यूनतम ओवर रेट की सीमा का उल्लंघन किया है जिसकी वजह से ये कार्रवाई की गई है.

यही नहीं, पंत के अलावा टीम के सभी सदस्यों पर 12 लाख रुपये या मैच फ़ीस के पचास प्रतिशत में से जो कम हो उस राशि का ज़ुर्माना लगाया गया है.

इससे पहले भी आईपीएल के दौरान कई चर्चित खिलाड़ी मैच से निलंबित किए जा चुके हैं.हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और डेविड वार्नर को लीग के नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित किया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular