Homeदेश विदेशइसराइल ने लेबनान में ज़मीनी कार्रवाई के लिए और सैनिक भेजे

इसराइल ने लेबनान में ज़मीनी कार्रवाई के लिए और सैनिक भेजे

इसराइल ने लेबनान में ज़मीन पर सैन्य ऑपरेशन के लिए और सैनिक भेजे हैं. उसने इस ऑपरेशन की घोषणा मंगलवार को की थी.

इसराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में “हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर सीमित और लक्षित कार्रवाई” के लिए “अतिरिक्त बलों” को भेजा जा रहा है.आईडीएफ़ ने कहा कि ये सैनिक ज़मीनी कार्रवाई से जुड़ेंगे. ये सैनिक 36वीं डिविज़न और अन्य बलों से जाएंगे.

इससे पहले हिज़्बुल्लाह की तरफ़ से दावा किया गया था कि उसने लेबनान में इसराइली सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.उसने एक बयान में कहा कि बुधवार सुबह उसकी इसराइली सेना के साथ झड़प हो गई. इसराइली सैनिक अदाइसेह शहर में घुस रहे थे.

हिज़्बुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने इसराइली गश्ती दल का सामना किया, “उससे भिड़े, उसे नुकसान पहुंचाया और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.”

हालांकि हिज़्बुल्लाह के इस दावे पर इसराइली सेना की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.आईडीएफ ने मंगलवार को कहा था, “हम दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाएंगे. यह सैन्य कार्रवाई सीमित दायरे में होगी. ये टारगेट सीमा से लगे गाँवों में हैं. हिज़्बुल्लाह यहीं से उत्तरी इसराइल में सीमा पर बसे लोगों पर हमला करता है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular