ईरान की तरफ़ से मंगलवार रात इसराइल पर क़रीब 200 मिसाइल हमले किए गए. इन मिसाइलों को मार गिराने में अमेरिका ने भी इसराइल का साथ दिया था.
इसराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि कैसे इसराइल ने अमेरिका के साथ मिलकर काम किया है.
आईडीएफ़ ने एक्स पोस्ट में लिखा, “इसराइल के ख़िलाफ़ मंगलवार को हुए ईरान के हमले के बाद चीफ़ ऑफ़ जनरल स्टाफ़ हर्जी हलेवी ने यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिला से वर्तमान स्थिति पर बातचीत की.”
इसराइली सेना ने पोस्ट में लिखा है, “आईडीएफ़ और अमेरिकी सशस्त्र बलों ने ईरानी हमले से पहले, उसके दौरान और उसके बाद भी कई दिनों तक सुरक्षा को लेकर काम किया. आईडीएफ़ इस सहयोग की सराहना करता है.”
आईडीएफ़ ने लिखा, “हम (आईडीएफ़) क्षेत्रीय स्थिरता और सेनाओं के बीच समन्वय को मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत अमेरिकी सशस्त्र बलों के साथ अपने संबंधों को गहरा करना जारी रखेंगे.”