बीजेपी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए दो दिन पहले वापस ली गई अपनी उसी लिस्ट को फिर से जारी किया है. बस एक नाम में बदलाव किया गया है.
इसमें तीन पूर्व मंत्रियों को जगह दी गई है और दूसरे दलों से आए कई लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि निर्मल सिंह जैसे बड़े नामों को जगह नहीं मिली है.
मंगलवार को बीजेपी के सोशल मीडिया एक्स के हैंडल से पोस्ट किया गया, “भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी जम्मू व कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तीसरी सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है.”
सोमवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची को रद्द कर दिया था. कथित तौर पर पार्टी के पुराने नेताओं को किनारे लगाए जाने से कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था. हालांकि पार्टी ने कहा था टाइपिंग त्रुटि की वजह से लिस्ट वापस ली गई.
लेकिन सूची वापस लेने के 24 घंटे बाद ही पार्टी ने उसी सूची को फिर से जारी किया है. 45 नामों की पहली सूची को वापस लिए जाने के बाद 16 नामों की सूची जारी की गई थी. इसके बाद मंगलवार को दूसरे और तीसरे चरण के लिए 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की.
इस सूची में पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल कुमार सिंह और पूर्व मंत्रियों, सत शर्मा, चौधरी शाम लाल और अजय नंदा इस सूची से भी नदारद हैं. जबकि एक और पूर्व उप मुख्यमंत्री कवींदर गुप्ता को भी जगह नहीं मिली है.
बीजेपी ने अपने सिर्फ तीन पूर्व मंत्रियों पर भरोसा जताया है, जिनमें विजयपुर से चंदेर प्रकाश गंगा, नए विधानसभा क्षेत्र जसरोटा से राजीव जसरोटिया और रामगढ़ से देविंदर कुमार मान्याल का नाम शामिल है.