Homeदेश विदेशजम्मू कश्मीर: प्रधानमंत्री ने सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का किया उद्धाटन,...

जम्मू कश्मीर: प्रधानमंत्री ने सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का किया उद्धाटन, क्यों ख़ास है ये टनल?

जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेड मोड़ टनल का उद्धाटन किया है. यह टनल सामरिक रूप से भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने सोनमर्ग से पहले शुटकड़ी नामक स्थान पर इस टनल का उद्धाटन किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जेड मोड़ टनल का निर्माण 2,400 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

श्रीनगर को लेह से जोड़ने वाले इस टनल की लंबाई साढ़े छह किलोमीटर है. ये नेशनल हाईवे का हिस्सा है. जेड मोड़ टनल के उद्घाटन से सोनमर्ग पर्यटन के लिए पूरे साल खुला रहेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular