Homeक्राइमबदायूँ हत्याकांड का दूसरा मुख्य अभियुक्त जावेद बरेली में गिरफ़्तार

बदायूँ हत्याकांड का दूसरा मुख्य अभियुक्त जावेद बरेली में गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूँ में दो बच्चों की हत्या के दूसरे मुख्य अभियुक्त जावेद को बुधवार की रात बरेली से गिरफ़्तार कर लिया गया है.जावेद को बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाईट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा.

उसके बाद बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूँ पुलिस के हवाले कर दिया है.जावेद की गिरफ़्तारी के बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.इसमें जावेद का दावा है कि वो इस घटना के बाद अपना मोबाइल बंद करके दिल्ली भाग गए थे. इसमें वो कह रहे हैं कि वो दिल्ली से बरेली सरेंडर करने आ रहे थे.वीडियो में वो ये भी दावा करते हैं कि उन्हें फोन आया था कि उसके भाई ने ऐसा कांड कर दिया.

क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, बदायूँ की बाबा कॉलोनी में मंगलवार शाम को 13 साल के आयुष और 8 साल के आहान की उनके ही घर की छत पर साजिद नामक एक शख्स ने हत्या कर दी थी.

उसके बाद पुलिस ने दावा किया कि पुलिस एनकाउंटर में मुख्य अभियुक्त साजिद की मौत हो गई. लेकिन साजिद के भाई जावेद घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular