Homeदेश विदेशकोलकाता रेप केस: किरेन रिजिजू ने कहा, घटना ने मेडिकल जगत सुरक्षा...

कोलकाता रेप केस: किरेन रिजिजू ने कहा, घटना ने मेडिकल जगत सुरक्षा चिंताओं को बढ़ाया

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजियू का कहना है कि इससे मेडिकल जगत में सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हुई हैं.

किरेन रिजिजू ने कहा, “ये केवल मेडिकल जगत की चिंता नहीं है, ये देश और समाज का मामला है,ये सामाजिक सुरक्षा का मामला है.”

उन्होंने कहा कि इस घटना पर मेडिकल जगत से जुड़े लोगों में ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता में गुस्सा है.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी की रेप के बाद हत्या की घटना के मामले में शनिवार को भी देशभर के डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोलकाता की घटना के विरोध में 17 अगस्त को सभी मेडिकल सेवाओं को बंद रखने का फ़ैसला किया है.

वहीं 16 अगस्त को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे को लेकर महिलाओं एक रैली में शिरकत की थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular