लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका घाटी में हुए इसराइली हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.
यह इलाक़ा हिज़्बुल्लाह का मज़बूत गढ़ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ घाटी में 12 जगहों पर हुए हमले में 58 लोग घायल भी हुए हैं. हालाँकि इस हमले पर इसराइली सेना की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बीते पाँच हफ़्तों से इसराइल ने लेबनान के अलग-अलग इलाकों में हज़ारों हवाई हमले किए हैं. उसका कहना है कि वो इज़्बुल्लाह के ठिकानों, बुनियादी ढांचे और हथियारों को निशाना बना रहा है.
इसराइल और फ़लस्तीन समर्थक हिज़्बुल्लाह के बीच लेबनान की सीमा के आर-पार 8 अक्तूबर 2023 से संघर्ष चल रहा है. इस दिन लेबनानी हथियारबंद गुट हिज़्बुल्लाह ने लेबनान से सटे उत्तरी इसराइल पर रॉकेट दाग़े थे.
इससे एक दिन पहले ही यानी 7 अक्तूबर 2023 को हिज़्बुल्लाह के सहयोगी हमास ने दक्षिणी इसराइल पर बड़ा हमला किया था.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते एक साल में लेबनान में इसराइली हमले में 2600 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और 12 हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.