Homeउत्तर प्रदेशरामनगरी अयोध्या के भक्तिपथ और रामपथ पर लगी लाइट्स चुराई, केस दर्ज

रामनगरी अयोध्या के भक्तिपथ और रामपथ पर लगी लाइट्स चुराई, केस दर्ज

रामनगरी अयोध्या से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां कुछ महीनों पहले ही भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले रामपथ और भक्ति पथ पर रंग-बिरंगी खूबसूरत लाइट्स लगाई गईं थी, जिसमें आधे से ज्यादा लाइट्स चोरी हो गईं और किसी को भनक तक नहीं लगी. ये मामला तब सामने आया जब कॉन्ट्रेक्टर ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

अयोध्या राम मंदिर में फरवरी महीने में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस दौरान राम मंदिर तक जाने वाले भक्ति पथ और रामपथ पर हज़ारों बंबू लाइट्स और 96 गोबो प्रोजेक्ट लाइट्स लगाई थीं. लेकिन, अब इनमें से आधी से ज्यादा लाइट्स चोरी हो गई हैं. इस मामले में अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ अनुबंध करने वाले फर्म यश एंटरप्राइजेज एंड कृष्णा ऑटोमोबाइल कंपनी पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है.

रामपथ और भक्तिपथ से लाइट्स चोरी
इस फर्म में अधिकारी शेखर शर्मा ने कहा कि रामपथ और भक्तिपथ पर बैंबू लाइट और गोबो प्रोजेक्टर लगाए गए थे जो अब गायब हो गए हैं. ये लाइट्स शहरों के सभी प्रमुख मार्गों पर लगाई गई थी ताकि राम नगरी की भव्यता को त्रेता युग की तरह सजाया जा सके हैं. लेकिन चोरों ने उस भी नहीं छोड़ा और यहां से भी लाइट्स गायब कर दी.

पुलिस भी चोरी की इस घटना के बाद असंमज की स्थिति में है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये चोरी ऐसी जगह वहां हुई है जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. रोजाना हजारों श्रद्धालु भगवान राम लला के दर्शनों को लिए यहां से गुजरते हैं. बावजूद इसके यहाँ किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.  ये लाइट्स रामनगरी की भव्यता को बढ़ाने के लिए लगाई गईं थी. लेकिन, जिस तरह से कुछ ही महीनों में इनकी चोरी हो गई, उसके बाद ये मामला चर्चा में आ गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular