इस वर्ष होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. इसलिए 25 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 26 मार्च को रंग खेला जाएगा. हिंदी तिथि के अनुसार फागुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को होलिका जलाई जाती है और अगले दिन होली यानी रंगों के त्यौहार को मनाया जाता है. इस वर्ष होली के दिन वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ज्योतिष के मुताबिक चंद्रग्रहण 25 मार्च को सुबह 10:30 से शुरू होगा जो दोपहर 3:02 तक रहेगा.
हालांकि भारतवर्ष में यह चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा, लेकिन जब भी इस प्रकार की कोई खगोलीय घटना होती है तो उसका प्रभाव सारे ब्रह्मांड पर पड़ता है और ब्रह्मांड में स्थित सभी राशियों पर भी कहीं ना कहीं इसका प्रभाव पड़ता है, जो की सभी राशियों से संबंधित जातकों पर अर्थात व्यक्तियों पर भी इसका प्रभाव निश्चित ही कुछ ना कुछ पड़ता है.
कब है होली
ज्योतिष पंडित अश्विनी पांडेय बताते हैं कि इस वर्ष फागुन मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को लगने वाले चंद्र ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा अतः इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इसलिए. आप निश्चिंत होकर होली के त्यौहार का आनंद ले सकते हैं और रंगों का आनंद ले सकते हैं और अपने पारंपरिक तौर तरीके के साथ होली का त्यौहार मना सकते हैं. होली पर लगने वाले चंद्र ग्रहण को इस वर्ष अमेरिका जापान रूस की कुछ हिस्सों और स्पेन, इटली, पुर्तगाल, आयरलैंड,आदि देशों वह उनके शहरों में दिखाई देगा.
होली पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव