Homeदेश विदेशमहाराष्ट्र BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, जानें किसे दिया टिकट

महाराष्ट्र BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, जानें किसे दिया टिकट

महाराष्ट्र बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार (29 अक्टूबर) को चौथी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. प्रदेश बीजेपी ने मीरा भयंदर सीट से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को टिकट दिया है. जबकि उमरेड विधानसभा सीट से सुधीर लक्ष्मणराव पारवे को उम्मीदवार बनाया है.

एक दिन पहले मौजूदा विधायक गीता जैन ने बीजेपी के झंडे के साथ नामांकन किया था. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने दोनों प्रत्याशियों के नाम पर अपनी सहमति दे दी है.

नरेंद्र लालचंदजी मेहता वर्तमान में बीजेपी के सदस्य हैं और विधानसभा में मीरा भयंदर निर्वाचन क्षेत्र प्रतिनिधित्व करते हैं. दहिसर से मीरा भयंदर मेट्रो निर्माण को मूर्त रूप दिलाने में वह अहम भूमिका निभा चुके हैं. नरेंद्र मेहता उत्पीड़न, रेप, भ्रष्टाचार और कई अन्य गैर कानूनी मसलों को लेकर हमेशा विवादों में बने रहते हैं.

वहीं, उमरेड से प्रत्याशी बनाए गए सुधीर लक्ष्मणराव पारवे वर्तमान में विधायक हैं. वह उमरेड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. 2017 से 2019 तक वह पंचायती राज समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.  अप्रैल 2015 में पारवे को प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका को थप्पड़ मारने के लिए दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल करने की आज (29 अक्टूबर) को अंतिम तारीख है. महा​ विकास अघाड़ी और महायुति में शामिल दल 288 सीटों के लिए अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं कर पाए हैं. महायुति में बीजेपी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की गुट की एनसीपी के अलावा कुछ छोटे सियासी दल शामिल हैं. महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी के अलावा अन्य छोटी पार्टियां दल शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular