कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसने पुलिस से लेकर पब्लिक को हैरान कर दिया. एक बैंक में एक साइकिल सवार हमलावर पहुंचा उसके पास तमंचा, सर्जिकल नाइफ और छुरा था. साइकिल सवार बैंक में घुसते ही उसने बैंक के गार्ड पर धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया और फिर बैंक में काम कर रहे दो अन्य कर्मियों को भी धारदार हथिया से बुरी तरह हल्ला कर घायल कर दिया.
बैंक के अंदर खूनी तांडव चल रहा था और देखने वाले सकते में थे कोई कुछ समझ पता उससे पहले ही हमलावर के हमले ने तीन लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया और बैंक में चीख पुकार मच गई. जिसने भी बचाने की कोशिश की वो भी घायल हुआ. हमलावर ने ऐसा क्यूं किया इसकी कोई वजह साफ नहीं थी. बस पूरे बैंक में खून ही खून फैला हुआ था. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई और मौक पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार करने में काफी मशक्कत की साथ ही इस हमले में घायल हुए बैंक के गार्ड समेत अन्य दो कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया ओर इस हमले में हमलावर भी बुरी तरह घायल हो गया.
कानपुर के पटारा क्षेत्र में बने एसबीआई बैंक में अचानक से सुबह हड़कंप मच गया. दअरसल एक शख्स साइकिल पर सवार होकर बैंक के अंदर आया और देखते ही देखते उसने बैंक के गार्ड पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला कर दिया. कोई कुछ समझ पाता तब तक गार्ड बुरी तरह हमलावर के हमले से घायल हो चुका था. उसे बचाने के लिए बैंक कर्मी सामने आए और हमलावर से जद्दोजहद करने लगे लेकिन हमलावर ने उन दो लोगों को भी अपने हाथियार से घायल कर दिया. वहीं बैंक में मची चीखपुकार से कोहराम मच गया लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलती ही पहुंची पुलिस ने बैंक के गार्ड सहित अन्य दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही इस हमले में हमलावर भी बुरी तरह घायल हो गया था. जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. बैंक में इस तरह के हमले से बैंक में अपने निजी काम से पहुंचे लोगों में दहशत का माहौल बन गया. बैंक कर्मियों ने बताया की बैंक में हमलावर ने सामान्य रूप से प्रवेश किया था. लेकिन अचानक से उसने हम सबको हैरान कर दिया. हमले के बाद पुलिस के इंतजार में बैंक में मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ कर रस्सी से जकड़ दिया और जब पुलिस पहुंची तो पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया.
वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम अभिषेक ने बताया कि मामला पुलिस की जानकारी में है. बैंक में हड़कंप मचाने वाला शख्स कौन है? ये किसी को नहीं पता है. उसके पास से पुलिस को एक तमंचा, दो सर्जिकल नाइफ और एक छुरा बरामद हुआ है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर ये हमलावर कौन है? और बैंक में किस मकसद से आया था? इसके पास इतने हथियार क्यों थे आखिर वो बैंक में सिर्फ हमला करने के उद्देश्य से पहुंचा था या फिर वो बैंक में कोई लूट करना चाहता था. फिलहाल ये अभी राज है क्योंकि हमलावर हमले के दौरान खुद भी घायल हो गया था जिसका उपचार किया जा रहा है.