उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कुछ बड़े अधिकारियों का तबादला हुआ है. विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य में 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें 8 IAS शीर्ष अधिकारी हैं, इन्हें नया विभाग मिला है. इस संबंध में मंगलवार को दोपहर बाद आदेश जारी कर दिया गया है.
आलोक कुमार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार अवमुक्त में प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा लीना जौहरी को प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अब अवमुक्त की गई. वहीं अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश बनाया गया है.
इसके अलावा मनीष चौहान को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग बनाया गया है. जबकि मुथु कुमार स्वामी को सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया है. वहीं विजेंदर पांड्या को कानपुर मंडल के आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बालकृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल मंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं डॉक्टर रूपेश कुमार महानिरीक्षक निबंधन के प्रभाव से अवमुक्त किया गया है. आजमगढ़ मंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी विवेक को दी गई है जो अभी तक उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे. इसके अलावा चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त के पद पर अजीत कुमार को तैनात किया गया है. वहीं नियोजन विभाग के सचिव के पद पर नरेंद्र प्रसाद पांडेय को तैनात किया गया है.
इसके पहले जनवरी महीने में ही 46 आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया था. तब कई प्रमुख सचिवों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव देखने को मिला था. इस बदलाव के तहत संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह के पद पर नियुक्त किया गया था. वह वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत हैं और गृह विभाग का भी चार्ज दिया गया है.