उत्तर भारत समेत पूरे उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का सिलसिला जारी है. कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के साथ शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. भीषण सर्दी के बीच अब 10 जनवरी से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. आज बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में अत्यधिक शीत दिवस और घना कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले 24 के दौरान पश्चिमी यूपी मेरठ, सहारनपुर समेत कुछ हिस्सों में कहीं-कही बारिश हुई, जिससे दिनभर शीत दिवस से अत्यधिक शीत दिवस के हालात बने रहे हैं. लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है. यूपी में अगले दो दिन बुधवार और गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन इस दौरान शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान सुबह और शाम के समय घना कोहरा परेशान कर सकता है.
कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी रहने से लोगों को सड़कों पर वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 10 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. जिसका असर पश्चिमी यूपी के ज़्यादातर हिस्सों पर दिखेगा. 11 जनवरी को नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और आगरा समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश होने से ठंड में इजाफा होगा.
इसके अलावा फतेहपुर, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, वाराणसी, मीरजापुर और जौनपुर में अत्यधिक शीत दिवस और घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं बागपत, हापुड़, ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में घने कोहरे और शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है.