महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों और झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए मतदान जारी है. महाराष्ट्र में कई इलाक़ों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की बड़ी भीड़ दिख रही है.आज 3 राज्यों की 14 सीटों पर भी उपचुनाव के लिए भी लोग अपना वोट डाल रहे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मशहूर क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर ने अपने परिवार के साथ मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है.इसके अलावा रिज़र्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने वोट डाल दिया है.
ख़ास राजनीतिक लोगों की बात करें तो एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले, अजित पवार और बीजेपी नेता चंद्रकांतदा पाटिल ने भी मतदान किया है.