तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई इलाक़े भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ का असर रेल और बस सेवाओं पर भी पड़ा है. बाढ़ के कारण क़रीब 600 ट्रेन प्रभावित हुईं. साउथ सेंट्रल रेलवे ज़ोन ने 432 ट्रेन रद्द की हैं.
तेलंगाना सरकार का कहना है कि बाढ़ के चलते अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग लापता हैं.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बाढ़ के कारण प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है.
एहतियाती उपायों की समीक्षा करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बैठक बुलाई है.इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया है.
बाढ़ से प्रभावित दोनों राज्यों में एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की 26 टीम तैनात की गई हैं.इन राज्यों में बाढ़ को लेकर कांग्रेस विधायक राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया है.
उन्होंने भारी बारिश और बाढ़ के हालात पर दुख जताया. राहुल गांधी ने लिखा, “जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों को मेरी संवेदना. मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि राहत एवं बचाव कार्य में सहायता करें.”
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “तेलंगाना सरकार संकट से निपटने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. मैं केंद्र और आंध्र प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि आपदा से प्रभावित लोगों को पुनर्वास पैकेज दिए जाएं.”