Homeक्राइमसमस्तीपुर में युवक की हत्या, शादी समारोह के बीच से हड़कंप

समस्तीपुर में युवक की हत्या, शादी समारोह के बीच से हड़कंप

समस्तीपुर में शादी समारोह के बीच गोलीबारी से बुधवार (11 दिसंबर) की रात हड़कंप मच गया. घटना ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरबा आनंदपुर गांव की है. शादी समारोह के बीच आयोजित भोज में एक युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी मो. महताब उद्दीन के पुत्र मो. अमन (22 वर्ष) के रूप में हुई है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है. जांच और हत्या की घटना को अंजाम देने वालों के पकड़े जाने के बाद मामला साफ होगा. बताया जाता है कि आनंदपुर गांव के वार्ड नंबर-7 में सुखदेव राय के बेटे की शादी थी. मो. अमन बुधवार की रात लगभग 9 बजकर 15 मिनट के करीब सुखदेव राय के भांजे के साथ पहुंचा था. हालांकि बारात वैशाली जिले के पातेपुर के लिए निकल गई थी. बारात से पहले भोज हुआ था. खाना खाते हुए लोग बारात निकल रहे थे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मो. अमन चार चक्के वाहन से चार-पांच युवकों के साथ आया था. आपस में ही खाया-पिया और उसी बीच में गोली मार दी गई. जख्मी हालत में वह जमीन पर गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से उसे लोग सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी सह सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय अस्पताल पहुंचs. मृतक के परिजन से जानकारी लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि युवक को तीन गोली लगी है. घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. घटना में शामिल बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular