राजधानी लखनऊ के चौक क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही के चलते पिछले दो दिनों में दो लोगों की जान चली गई. यह दुर्घटना खुले तार से स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट उतरने से उसकी चपेट में आने से हुई. इस मामले में पहली घटना रविवार को गुडंबा क्षेत्र के गायत्री पार्क में लगे लाइट के पोल में करंट उतरने की वजह से हुई थी, जिसमें 14 साल के अभिषेक की मौत हो गई थी.
वहीं दूसरी घटना सोमवार की रात करीब 11:15 बजे चौक स्थित कोणेश्वर रोड पर फुटपाथ पर भगवान गणेश की मूर्तियों की दुकान लगाए 37 वर्षीय अर्जुन जायसवाल की स्ट्रीट लाइट के पोल से हाथ टकराने पर उसमे करंट लगने से मौत हो गई. राजधानी लखनऊ के चौक के राजा बाजार के रहने वाले अर्जुन जायसवाल ने खुनखुन जी कोनेश्वर रोड पर फुटपाथ पर भगवान गणेश की मूर्तियों की दुकान लगाई थी.
स्ट्रीट लाइट के पोल से करंट लगने से मौत
अर्जुन जायसवाल रात करीब 11.15 बजे जब वह दुकान समेट रहे थे, इस दौरान पास में लगे स्ट्रीट लाइट के पोल से उनका हाथ टकरा गया और कुछ चंद सेकंड में ही वह मूर्छित होकर गिर गए. उसके बाद स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने अर्जुन को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
नगर निगम की लापरवाही ने ली दो जिंदगियां
जानकारी के मुताबिक पोल में नीचे की तरफ में जहां पर तारों का मकड़जाल रहता हैं, वहां का ढक्कन गायब था और तार खुले पड़े थे. इसी में से कोई तार पोल से छू रहा था, जिससे पूरे स्ट्रीट पोल में करंट दौड़ रहा था और इसी कारण हादसा हुआ. हादसे की जानकारी होते ही जिम्मेदार विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तार सही करने के बाद वहां से निकल गए. लखनऊ जैसे शहर में इस प्रकार की घटना होती है और नगर निगम सो रहा है. नगर निगम की लापरवाही की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है.