HomeबिहारBPSC वाले 'बवाल' में कूदीं नेहा सिंह राठौर, जानें क्या कहा

BPSC वाले ‘बवाल’ में कूदीं नेहा सिंह राठौर, जानें क्या कहा

BPSC अभ्यर्थियों का पटना में धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है. अभी तक उनकी जो मांगें हैं वो पूरी नहीं हुई हैं. इस लड़ाई में ‘बिहार में का बा’ गाने वाली नेहा सिंह राठौर भी कूद गई हैं. उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर सीधे तौर पर हमला बोला है.

नेहा सिंह राठौर ने बिना नाम लिए बिहार के उन यूथ आइकॉन पर भी तंज कसा है जो उन पर कभी बिहार की अच्छाई बताते हुए हमलावर थे. नेहा सिंह राठौर ने बीते मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) एक्स पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. उसमें वे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अपनी बात कह रही हैं. साथ ही अभ्यर्थियों पर हुए पटना में लाठीचार्ज को लेकर सरकार से सवाल भी किया है.

नेहा सिंह राठौर ने कहा, “कहां हैं वो बिहार के मौका परस्त यूथ आइकॉन जिन्होंने बिहारी अस्मिता की बातें बोलकर बिहार को ठग लिया? आज जब बिहार का युवा सड़क पर रोजगार की लड़ाई लड़ते हुए लाठी खा रहा है तब किस सरकार की दलाली में व्यस्त हैं ये लोग? अब युवाओं की आवाज नहीं उठाएंगे?”

आगे नेहा सिंह राठौर कहती हैं, “बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर मेरे सवालों को अल्लर-बल्लर बोलने वालों के मुंह से बोली क्यों नहीं निकल रही है? कहां गायब हैं युवा बिहार चिराग पासवान? क्यों बच्चों को लाठी से मरवा रहे हैं नीतीश कुमार जी? ये काम बहुत गलत हुआ है. बच्चों पर हाथ नहीं उठाना चाहिए.”

बता दें कि 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा में छात्र अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान अब तक कई बार लाठीचार्ज हो चुका है. आयोग ने एक सेंटर की परीक्षा रद्द की है. अभ्यर्थियों की मांग है कि सारे सेंटर की परीक्षा रद्द हो. जिस सेंटर की परीक्षा रद्द हुई है वहां का एग्जाम चार जनवरी को लिया जाना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular