Homeक्राइमसुनील पाल अपहरण केस में नया मोड़! पत्नी पहुंची मेरठ

सुनील पाल अपहरण केस में नया मोड़! पत्नी पहुंची मेरठ

कॉमेडियन सुनील पाल के कथित अपहरण मामले में लगातार नई जानकारी सामने आ रही है. इस बीच सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल मेरठ के लाल कुर्ती थाने पहुंची. इस दौरान पुलिस ने उनसे पूछताछ की. पुलिस सुनील पाल से वायरल ऑडियो को लेकर भी पूछताछ कर रही है. सुनील की पत्नी ने कहा कि घटना को लेकर मुम्बई पुलिस ने सपोर्ट किया है. वहीं जब उनसे मेरठ आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों से मिलने आई हैं.

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, ‘बिजनौर पुलिस ने भी एक मामला दर्ज किया है. काफी एविडेंस मिले हैं हमें. जांच की जा रही है. सुनील पाल जो एक हास्य कलाकार हैं. इनका एक जीरो fir मुंबई में दर्ज हुआ था. यह केस कल लाल कुर्ती पुलिस को मिल चुका है. इसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसमें दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी. जांच पड़ताल की जाएगी. ऐसा ही प्रकरण बिजनौर पुलिस ने भी दर्ज किया है, वो जांच कर रहे हैं, जो तथ्य वहां मिलेंगे और यहां जो तथ्य मिलेंगे उन सभी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इसमें काफी एविडेन्स मिले हैं.

बता दें कि सुनील पाल और अपहरणकर्ताओं का एक कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें सेटलमेंट सहित कई अन्य बातें हो रही हैं. सुनील पाल ने कथित तौर पर अपहरणकर्ताओं को साढ़े सात लाख रुपये दिए थे. पुलिस ने कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों की पहचान लवी पाल ओर अर्जुन कर्णवाल के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular