उत्तरी ग़ज़ा के अस्पतालों के अधिकारियों का कहना है कि रातभर हुए इसराइली हवाई हमलों में कई लोगों की मौत हुई है.
ग़ज़ा में काम कर रही बचाव टीमों का कहना है कि बेत लाहिया और ग़ज़ा सिटी में कम से कम पाँच इमारतों पर इसराइल ने बमबारी की, जिसके बाद तलाशी अभियान जारी है.
हमास से जुड़े मीडिया हाउस कह रहे हैं कि दर्जन भर लोगों की मौत हुई है और अभी भी कई लोग मलबे में दबे हैं. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
हालांकि, अभी तक इसराइली सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन हाल के दिनों में इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा में अपने हमले तेज़ किए हैं. इसराइल का तर्क है कि वह हमास को फिर से एकजुट होने से रोकने के लिए ये हमले कर रहा है.
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी थी कि उत्तरी ग़ज़ा के कई हिस्से इसराइली कब्ज़े में हैं और यहां बीते चालीस दिनों में कोई मानवीय मदद नहीं पहुंची है.