लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी. वहीं नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं. फ्लाइट में पत्रकारों ने नीतीश कुमार से चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की.
इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि “आपको नमन करते हैं.”हालांकि चिराग पासवान ने दावा किया है कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है.
चिराग पासवान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “किसी को कोई ऑफर नहीं मिला है. एनडीए गठबंधन एकजुट है. हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से सरकार बनाएंगे. शपथ लेने की तैयारी है. ये सरकार पांच साल तक चलेगी.””कहां चूक हो गई यह मंथन करने का विषय है. एनडीए के दल एक साथ बैठकर इस बात करेंगे.”
चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) ने बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और वह सभी सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.18वें लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है. एनडीए को 293 सीटें मिली हैं.हालांकि बीजेपी को 240 सीटों पर ही जीत मिली है. जेडीयू 12 और टीडीपी 16 सीटें जीतकर किंगमेकर बनकर उभरे हैं.