रेमल तूफान का असर अब कम होता दिख रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई से नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) के डीआईजी मोहसिन शाहिदी ने कहा कि अब रेमल तूफान गंभीर श्रेणी से बाहर आ गया है.
उन्होंने कहा, “हवा की गति जो पहले करीब 110 से 120 किमी प्रति घंटा थी, वह अब घटकर 60 से 70 किमी प्रति घंटा हो गई है, यह एक बड़ी राहत है. उम्मीद है कि आज शाम तक इसका प्रभाव और कम हो जाएगा.”
शाहिदी ने बताया कि रेमल तूफान के चलते कोलकाता में दीवार ढहने के कारण एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है.वउन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के प्रमुख इलाकों में एनडीआरएफ की 14 टीमें तैनात की हैं और उनकी सहायता के लिए एसडीआरएफ की छह टीमें भी लगी हुई हैं.
शाहिदी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के अलावा एहतियात के तौर पर एक टीम को त्रिपुरा में भी लगाया गया है. रेमल तूफान रविवार की रात बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराया था. भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.