Homeखेल कूदभारत लौटे पैरालंपिक पदक विजेता, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ ज़ोरदार स्वागत

भारत लौटे पैरालंपिक पदक विजेता, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ ज़ोरदार स्वागत

भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी पेरिस से 29 मेडल जीतकर मंगलवार को भारत वापस आ गए. इस दौरान खिलाड़ियों के स्वागत के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ मौजूद रही. एयरपोर्ट पर ढोल बाजे के साथ सभी खिलाड़ियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए डिस्कस थ्रो खिलाड़ी योगेश कथुनिया ने कहा, “बहुत ख़ुशी हो रही है कि सिल्वर आया. अगली बार और भी अच्छा करने की कोशिश रहेगी.”

भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार के पैरालंपिक खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 29 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें सात गोल्ड, नौ सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं.

अब तक के पैरालंपिक में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2024 पेरिस पैरालंपिक पदक तालिका में भारत का 18वां स्थान रहा. भारत ने 2012 पैरालंपिक में मात्र एक मेडल अपने नाम किया था जबकि 2016 पैरालंपिक में 4 और 2020 पैरालंपिक में 19 मेडल अपने नाम किया था.

वहीं इस बार के ओलंपिक में 6 मेडल मिले, जिनमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत ओलंपिक पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular