Homeदेश विदेशमुइज़्ज़ू के साथ बैठक के बाद बोले पीएम मोदी, बताया क्या मदद...

मुइज़्ज़ू के साथ बैठक के बाद बोले पीएम मोदी, बताया क्या मदद देगा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा बयान जारी किया है. इस दौरान पीएम मोदी और मुइज़्ज़ू ने वीडियो लिंक के ज़रिए मालदीव में हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का उद्घाटन भी किया.

साझा बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “दोनों देशों के रिश्ते सदियों पुराने है और भारत मालदीव का सबसे क़रीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है. हमारी नेबरहुड फ़र्स्ट पॉलिसी और सागर विज़न में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है.”

“भारत ने सदैव मालदीव के लिए फ़र्स्ट रिस्पॉन्डर की भूमिका निभाई है. चाहे उसमें मालदीव के लोगों के लिए ज़रूरत की चीज़ों को पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्ध कराना हो, कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है.”

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि डिवेलपमेंट पार्टनरशिप हमारे संबंधों का अहम स्तंभ है, इसमें हमेशा हमने मालदीव के लोगों की प्राथमिकताओं को प्रमुखता दी है.

“इस वर्ष एसबीआई ने मालदीव के 100 मिलियन डॉलर के ट्रेज़री बिल्स का रोलऑवर किया है. आज मालदीव की आवश्यकता अनुसार 400 मिलियन डॉलर और 3000 करोड़ रुपये का करेंसी स्वैप समझौता भी संपन्न हुआ है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular