Homeदेश विदेशपीएम मोदी बोले- '1962 के बाद पहली बार तीसरी बार वापस आई...

पीएम मोदी बोले- ‘1962 के बाद पहली बार तीसरी बार वापस आई कोई सरकार’, कांग्रेस ने दिया जवाब

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ये कहा था कि 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है.

लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी अकेले दम पर बहमुत के आंकड़े से दूर रही और उसे 240 सीटें मिलीं. लेकिन सहयोगी दलों के सहारे वह बहुमत पा चुकी है.

अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा, “कार्यवाहक प्रधानमंत्री अपना सिकुड़ा हुआ सीना ठोक कर बोल रहे हैं कि 1962 के बाद से कोई सरकार लगातार तीन बार नहीं चुनी गई.”

“जिस इतिहास को मास्टर डिस्टॉर्टियन भी दोबारा नहीं लिख सकते, वह यह है कि नेहरू 1952 में 364, 1957 में 371 और 1962 में 361 सीटों के साथ प्रधानमंत्री चुने गए थे.”

जयराम रमेश ने कहा, “नरेंद्र मोदी को 2024 में 241 सीटें मिली हैं. यह उनके ख़िलाफ़ एक प्रचंड जनादेश है. लेकिन वह इसका सम्मान नहीं करना चाहते.”

RELATED ARTICLES

Most Popular