उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में देहरादून पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वही इस घटना को लेकर प्रदेश भर में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. अब इसको लेकर के उत्तराखंड पुलिस ने एक टीम का गठन किया है. जिसके द्वारा तमाम सबूतो को मजबूती से एकत्र कर इन अपराधियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी. आईएसबीटी में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरा को सीट के द्वारा कंगाल जा रहा है. इस मामले की मॉनिटरिंग खुद देहरादून के एसपी आईपीएस अजय सिंह कर रहे हैं.
बता दें कि देहरादून में हुए गैंगरेप के मामले में प्रदेश घर में राज्य सरकार की काफी बदनामी हो रही है. क्योंकि यह गैंगरेप आईएसबीटी के अंदर हुआ है, यहां पर पहले से पुलिस चौकी भी तैनात है. ऐसी जगह पर किसी नाबालिग के साथ बलात्कार होना राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है. पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार तो कर लिया है. लेकिन यह बड़ा सवाल है कि क्या रात में महिलाएं प्रदेश की राजधानी में सुरक्षित नहीं है. इसको लेकर के विपक्ष भी लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है और राज्य सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहा है.
21 अगस्त से विधानसभा सत्र भी हो रहा शुरू
बता दें कि बुधवार (21 अगस्त) से उत्तराखंड का विधानसभा का सत्र भी शुरू हो रहा है, जिसमें ऐसे तमाम मामलों को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है. वहीं इस मामले में एसआईटी गठित कर तमाम सबूतो को एकत्र करने की बात देहरादून पुलिस कर तो रही है. लेकिन यह बड़ा सवाल है कि आखिर कैसे सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हो गई. आईएसबीटी जैसी भीड़ भाड़ वाली जाग जहां हर वक्त पुलिस और सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं, ऐसी जगह पर एक नाबालिग के साथ पांच लोगों ने बारी- बारी से बलात्कार किया, इसको लेकर प्रदेश सरकार के साथ प्रदेश की पुलिस की भी काफी बदनामी हो रखी है.