Homeदेश विदेशप्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन पर महिलाओं को देंगे तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन पर महिलाओं को देंगे तोहफा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और पीएम मोदी 74 वर्ष के हो गए हैं. पीएम मोदी हर साल अपना जन्मदिन देश के अलग-अलग जगहों पर जाकर मनाते हैं और कई बार इसमें सरकारी कार्यक्रम को भी शुरू या पूरे करते हैं. आज पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर ओडिशा में रहने वाले हैं. देश में आज विश्वकर्मा जयंती का पर्व भी मनाया जा रहा है.

पीएम मोदी अपना 74वां जन्मदिन ओडिशा यात्रा के दौरान मनाएंगे. ओडिशा में ‘सुभद्रा योजना’ सहित प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आज मंगलवार के दिन भुवनेश्वर के गडकाना में पीएम आवास योजना के तहत 26 लाख घरों का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यहां के सैनिक स्कूल के पास गडकाना स्लम इलाके में जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.50 बजे ओडिशा के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और इसके बाद पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत करने के लिए गड़कना गांव जाएंगे. (पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक)

ओडिशा सरकार ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मौके पर भुवनेश्वर में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. सरकारी दफ्तर दिन के पहले पहर में बंद रहेंगे. पीएम मोदी के आगमन के लिए महिलाएं खास तौर से उत्साहित हैं और सुभद्रा योजना के शुभारंभ के लिए इंतजार कर रही हैं.

महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगी. ये वित्तीय सहायता योजना हर साल 1 करोड़ से ज्यादा गरीब महिलाओं को 10,000 रुपये दिया करेगी. इस योजना का नाम भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा के नाम पर रखा गया है. यह चुनाव से पहले बीजेपी के प्रमुख वादों में से एक थी. पांच साल की अवधि के लिए दो समान किस्तों में इसके तहत दस हजार रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे. ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की बहुत मान्यता है और हर  साल इनकी रथ यात्रा भी निकलती है जिसकी धूम देखते ही बनती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular