Homeदेश विदेशयूक्रेन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से होगी मुलाक़ात

यूक्रेन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से होगी मुलाक़ात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी किएव पहुंच गए हैं. साल 1991 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला यूक्रेन दौरा है.वहीं रूस और यूक्रेन की लड़ाई शुरू होने के बाद पहली बार पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे हैं.

अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में पीएम मोदी पोलैंड पहुंचे थे. पोलैंड में उन्होंने प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से बातचीत के बाद कहा था, “किसी भी समस्या को लड़ाई के मैदान में नहीं सुलाझाया जा सकता.”

पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि हम इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी के मुताबिक़, “यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है.”

अपनी यूक्रेन यात्रा से लगभग डेढ़ महीने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने रूस की यात्रा भी की थी. वहीं पोलैंड से यूक्रेन तक का सफ़र उन्होंने ट्रेन से तय किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular