जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण के रिकॉर्ड मतदान के बाद अब गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में एक रैली करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली घाटी में पार्टी उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए की जा रही है.बीजेपी ने कश्मीर घाटी में शामिल 47 विधानसभा सीटों में से 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.
प्रधानमंत्री की इस रैली के बारे में बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई ने अपने ‘एक्स’ हैंडल के ज़रिए जानकारी दी है.पार्टी ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा है कि 19 सिंतबर को जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम है.
बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर पार्क में आयोजित होगी और इसमें लगभग 30 हज़ार पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इस रैली के मद्देनज़र पूरे कश्मीर में सुरक्षा इंतज़ामों को बढ़ा दिया गया है.