Homeदेश विदेशकतर ने गुरु ग्रंथ साहिब को भारत को सौंपा, विदेश मंत्रालय ने...

कतर ने गुरु ग्रंथ साहिब को भारत को सौंपा, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

कतर में भारतीय नागरिक से गुरु ग्रंथ साहिब लेने के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.बुधवार को जारी बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, “कतर के अधिकारियों ने दोहा स्थित हमारे दूतावास में आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब (दो स्वरूप) सौंप दिए हैं, जो एक भारतीय नागरिक से लिए गए थे.यह मामला बिना अनुमति के धार्मिक प्रतिष्ठान चलाने से जुड़ा है.”

कतर

गुरु ग्रंथ साहिब सौंपे जाने के बाद विदेश मंत्रालय ने कतर का आभार व्यक्त किया है. साथ ही भारतीय नागरिकों से सभी मामलों में स्थानीय कानून का पालन करने की अपील की है.

विदेश मंत्रालय ने कहा,”हम इसके लिए कतर सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. हम कतर या अन्य देशों में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से भी अपील करते हैं कि वे सभी मामलों में स्थानीय कानूनों और नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन करें.”

कतर

इससे पहले शुक्रवार को इस मामले की जानकारी देते विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था,”कतर के अधिकारियों ने बिना किसी अनुमति के धार्मिक प्रतिष्ठान चलाने के आरोप में दो अलग समूहों से गुरु ग्रंथ साहिब ले लिए थे.”

“हमारे दूतावास ने स्थानीय कानूनों के दायरे में हर संभव मदद करने का प्रयास किया है.”

उन्होंने कहा था,”पवित्र ग्रंथ का एक स्वरूप लौटा दिया गया है और यह आश्वासन दिया गया है कि दूसरे स्वरूप को भी सम्मान के साथ रखा जाएगा.”

RELATED ARTICLES

Most Popular