लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार की रात चेन्नई में हुए रेल हादसे पर ट्वीट करते हुए प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.
राहुल गांधी ने लिखा है, “मैसूर-दरभंगा रेल दुर्घटना बालासोर दुर्घटना की तरह ही है- एक यात्री ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. कई दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया. जवाबदेही शीर्ष स्तर से शुरू होती है. इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होने चाहिए?”
शुक्रवार की रात चेन्नई के पास मैसूर-दरभंगा ट्रेन के खड़ी मालगाड़ी से टकराने से बड़ी दुर्घटना हो गई थी. इस दुर्घटना में ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ इस हादसे में अभी तक 19 लोगों के घायल होने की ख़बर है.साथ ही इस दुर्घटना में एक डिब्बे में आग भी लग गई थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मैसूर-दरभंगा ट्रेन के यात्रियों को रेस्क्यू करने के बाद उनको एक स्पेशल ट्रेन के ज़रिए उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.दुर्घटना की वजह से ट्रैक भी बाधित हुआ है. हालांकि ट्रैक को बहाल करने काम भी तेज़ी से किया जा रहा है.