Homeक्राइमRPF ने अवैध 25 ई-टिकटों के साथ आरोपी किया गिरफ्तार

RPF ने अवैध 25 ई-टिकटों के साथ आरोपी किया गिरफ्तार

पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे टिकट बनाकर बेचने वालों पर रेलवे ने कार्रवाई की है. आरपीएफ लखनऊ ने पर्सनल यूजर आईडी से अवैध रूप से बनाए गए 25 ई-टिकटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तो वहीं पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के कई स्‍टेशनों पर लावारिस हाल में पाए गए नाबालिग बच्‍चों को उनके परिजनों के साथ ही चाइल्‍ड लाइन को सुपुर्द किया गया है.

एनईआर के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास करता है. 30 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ऐशबाग व अपराध आसूचना शाखा लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से मोहिबुल्लाहपुर लखनऊ स्थित जनसेवा केन्द्र से एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आईडी पर बने 25 ई-टिकटों के साथ आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाकर गिरफ्तार किया गया.

गुमशुदा बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा
आरपीएफ लखनऊ को निगरानी के दौरान 1 अगस्त को प्लेटफार्म संख्या-5 पर अपने पिता से बिछड़ा हुआ 6 वर्ष का एक बच्चा लावारिस हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन लखनऊ को सुपुर्द किया गया. रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर को निगरानी के दौरान प्लेटफार्म संख्या-2 पर 14 वर्ष की एक नाबालिग लड़की रोते हुये मिली. प्लेटफार्म संख्या-4 पर 11, 12 व 13 वर्ष के तीन नाबालिग लड़के रोते हुये मिले, जिन्हें चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया.

31 जुलाई को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल मऊ द्वारा गाड़ी संख्या-15112 से 12 वर्ष की एक लावारिस लड़की को बरामद किया गया, जिसे उसके परिजनों को सुपर्द किया गया. रेलवे सुरक्षा बल छपरा को निगरानी के दौरान प्लेटफार्म संख्या-2 पर 13 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन छपरा को सुपुर्द किया गया.

रेलवे सुरक्षा बल छपरा को सिसवा बाजार स्टेशन पर निगरानी के दौरान 12 वर्ष का एक नाबालिग लड़का यात्रियों से भीख मांगते हुए मिला, जिसे जिला संरक्षण इकाई महराजगंज को सुपुर्द किया गया. रेलवे सुरक्षा बल औड़िहार को गश्त के दौरान गाड़ी संख्या-11072 में 9 व 12 वर्ष के दो नाबालिग बच्चे भीख मांगते हुए मिले, जिन्हें चाइल्ड लाइन गाजीपुर को सुपुर्द किया गया. रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर को निगरानी के दौरान प्लेटफार्म संख्या-2 पर 8 वर्ष का एक लड़का भीख मांगते हुए मिला, जिसे चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया.

30 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल बनारस को गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 पर 16 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली, जिसे चाइल्ड वेल्फेयर सेन्टर वाराणसी को सुपुर्द किया गया. रेलवे सुरक्षा बल देवरिया को निगरानी के दौरान गाड़ी संख्या-09490 में 14 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली, जिसे चाइल्ड लाइन देवरिया को सुपुर्द किया गया.

कन्नौज में RPF 3 बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा
रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज को निगरानी के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 पर 10 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन कुशीनगर को सुपुर्द किया गया. 30 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल छपरा को छपरा स्टेशन पर 10 वर्ष के दो बच्चे कूड़ा बीनते हुए मिले, जिन्हें चाइल्ड हेल्प डेस्क छपरा को सुपुर्द किया गया. रेलवे सुरक्षा बल कन्नौज को निगरानी के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 पर 12 वर्ष का एक लड़का डरे-सहमे हालत में मिला, जिसे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सुपुर्द किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular