रूस ने यूक्रेन पर सोमवार की सुबह मिसाइल और ड्रोन अटैक कर दिया है. इसमें कम से कम पांच लोगों की जान चली गई है.
इसको लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने हमले के लिए 100 से ज़्यादा मिसाइल और 100 ड्रोन इस्तेमाल किए हैं. ये हमले कीएव, खारकीव, ओडेसा और पश्चिमी एरिया पर किए गए हैं.
वहीं, यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल ने बताया कि देश के 15 क्षेत्रों के कई शहरों में विस्फोट हुए हैं. हमारे एनर्जी इंस्ट्राफक्चर को निशाना बनाया जा रहा है. इसको देखते हुए एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस लगातार हवाई हमले कर रहा है. ड्रोन अभी भी हमारे क्षेत्र में हैं.रूस ने ऐसे समय पर हमला किया जब यूक्रेन कुर्स्क क्षेत्र की कई जगहों पर प्रवेश कर चुका है.रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर हमला किया था और तब से लेकर अभी तक दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है.