रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बहुत जल्द भारत के दौरे पर आ रहे हैं. रूस की सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इसकी जानकारी दी.
हालांकि, अभी तक तारीखों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ये ज़रूर बताया गया है कि जल्द ही इसका एलान होगा.
इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार रूस के दौरे पर गए हैं. जून में तीसरा कार्यकाल संभालने के बाद पीएम मोदी जुलाई में मॉस्को गए थे. इसके बाद बीते महीने ही मोदी कज़ान में ब्रिक्स समिट से इतर भी व्लादिमीर पुतिन से मिले थे.
हालांकि, बीते साल भारत की अध्यक्षता में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति नई दिल्ली नहीं आए थे.