Homeबिहारआरजेडी, कांग्रेस और वाम दल में हो गया सीटों का बंटवारा

आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल में हो गया सीटों का बंटवारा

बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन के बीच कई दिनों से पेंच फंसा हुआ था. अब आरजेडी, कांग्रेस और वामदल के बीच सीट शेयरिंग हो गई है. शुक्रवार (29 मार्च) को आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई.

आरजेडी 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं. वहीं वाम दल को पांच सीट मिली है. भाकपा माले को तीन सीट, सीपीआई को एक और सीपीएम को भी एक सीट दी गई है. आरजेडी और कांग्रेस के बीच फंसी पूर्णिया सीट पर अपडेट है कि यह लालू यादव की पार्टी ही रखेगी. कांग्रेस को इस सीट से बड़ा झटका लगा है. साथ ही पप्पू यादव के लिए भी यह बुरी खबर है.

RELATED ARTICLES

Most Popular