Homeदेश विदेशम्यांमार में यागी तूफ़ान के बाद आई भीषण बाढ़, 2 लाख लोग...

म्यांमार में यागी तूफ़ान के बाद आई भीषण बाढ़, 2 लाख लोग बेघर

यागी तूफ़ान के बाद म्यांमार में भीषण बाढ़ आई है. अधिकारियों के मुताबिक़ इस बाढ़ की वजह से क़रीब दो लाख तीस हज़ार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में सत्तारूढ़ जुन्टा ने बाढ़ के प्रभाव को कम करने के लिए विदेशी सहायता का अनुरोध किया है.राजधानी नाएपाइडो सबसे ज़्यादा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. म्यांमार की सेना ने बताया, बाढ़ से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है.

सरकारी दैनिक ‘न्यू लाइट ऑफ़ म्यांमार’ का कहना है कि बेघर हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ अस्थायी राहत शिविर बनाए गए हैं. इस साल एशिया के सबसे शक्तिशाली तूफान टाइफ़ून यागी से वियतनाम, चीनी द्वीप हैनान और फिलीपींस भी प्रभावित हुए हैं.

सरकारी मीडिया का कहना है कि जुंटा प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग और अन्य अधिकारियों ने भारी बाढ़ वाले क्षेत्रों का दौरा किया है. उन्होंने बचाव और राहत प्रयासों का निरीक्षण भी किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular