कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा सोमवार को उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन पूजन किए. दर्शन पूजन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रॉबर्ट ने कहा कि मेरा पूरा परिवार देश के साथ लगा हुआ है. प्रचार कर रहे हैं. लोगो की समस्या समझ रहे हैं. और उनका समाधान करेंगे. लोग राहुल और प्रियंका की मेहनत समझें और उनकी मेहनत सफल हो.
उन्होंने कहा कि देश की आवाज को बुलंद करते हुए एक सेक्युलर देश की पहचान कायम रखनी है. मेरी प्रार्थना देश के हर कोने तक पहुंचेगी.
अमेठी और रायबरेली लोकसभा निर्वानच क्षेत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉबर्ट नेकहा कि पूरे देश से मांग चल रही है. वो मेरी मेहनत को समझते हैं. मेरे धार्मिक दौरे को भी लोग समझते हैं. उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में रहूं या न रहूं. देश के लिए , देश के लोगों के लिए मेहनत करता रहूंगा.
संकट में लोग भगवान को याद करते हैं- रॉबर्ट
रॉबर्ट ने राममंदिर पर कहा कि वह हर जगह को एक ही तरह से देखते है और इस पर राजनीति की कोई बात नहीं होनी चाहिए. जब भी किसी पर कोई परेशानी होती हे भगवान को याद करते हैं. किसी नेता या पार्टी को याद नहीं करते. हम लोग भेदभाव की राजनीति नहीं करते.
उन्होंने भाजपा के सनातन विरोधी आरोप पर कहा कि वह उनके प्रचार करने का तरीका है. मुझे पता है मेरा पूरा परिवार हर भेदभाव से दूर रहता है. हम सेक्युलर हैं और एक सेक्युलर गवर्मेंट बनायेंगे और देश को सेक्युलर रखेंगे. उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के अलायंस पर रॉबर्ट ने कहा कि देश की प्रगति के बारे में सोचना चाहिए और जो गठबंधन हे उसको मजबूत रखने का प्रयास किए जाते रहना चाहिए